Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टोल प्लाजा उड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ

टोल प्लाजा उड़ा रहा स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ

अकबरपुर, कानपुर देहात, संदीप गौतम। भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे ’’सफाई अभियान’’ यानि ’’स्वच्छ भारत अभियान’’ की कानपुर देहात टोल प्लाजा द्वारा खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ एक वो अभियान जो देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाया जा रहा है। या यूं मानें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट जो की आगामी महीने में गांधी जयंती के अवसर पर एक तरह से राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को समर्पित स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश को साफ करने का अभियान है। प्रधानमन्त्री से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक इस अभियान को सड़क से लेकर संसद तक और सरकारी दफ्तर से लेकर थानों तक चला रहे है और देश को और अपने आसपास को स्वच्छ रकने के लिए खुद हांथो में झाड़ू लिए सफाई कर रहे है और अच्छे अच्छे स्लोगन के जरिये लोगों को सफाई के प्रति सन्देश दे रहे है ताकि लोग स्वछता को अपनाये और लोग इसके प्रति जागरूक हो और इस अभियान से जुड़े लेकिन वही कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और जिला प्रशासन आँख पर पट्टी बांधे हुए है उसको टोल प्लाजा के चारो तरफ हर जगह हर लेंन में लगे विमल पान मसाले के विज्ञापन दिखाई नहीं दे रहे है। 



जिनके नीचे छोटे शब्दों में लिखा है स्वच्छ भारत अभियान, स्वच्छ भारत, निर्मल भारत लेकिन वही उसके ऊपर बड़े बड़े शब्दो में ये भी लिखा है की बोलो जुबां केसरी यानि की इस अभियान के लिए अब गंदगी और गंभीर रोगो को दावत देने वाले पान मसाले का विज्ञापन छापा जा रहा है जो की यहाँ से निकलने वालो को यह सन्देश दे रहा है की आप यही पान मसाला खाये लोगों को इस बात की हैरानी भी है की आखिर स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस विज्ञापन को लगाने का क्या मतलब बनता है जबकि यह पान मसाला तो लोग खाकर साफ जगह थूकेंगे और सड़क व नगर को गन्दा करेंगे लेकिन टोल प्रशासन को न ही जिला प्रशासन का कोई खौफ है और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान की कोई चिंता और न ही राज्य सरकार का कोई डर इसी लिए इस टोल प्लाजा से निकलने वाले रोजाना लाखों लोगों को यह प्रचार गले नहीं उतरता है की आखिर एक पान मसाले के विज्ञापन से कैसे भारत स्वच्छ होगा और इसको खाने से कैसे लोग सफाई के प्रति जागरूक होंगे।
जगह जगह फैली गंदगी और दीवारों पे थूका गया पान मसाला और हर दीवार को पान मसाले से खाकर थूके गए निसान और वही नीचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का दम तोड़ता स्वच्छ भारत अभियान तथा स्वच्छ भारत निर्मल भारत का प्रचार यह नजारा है कानपुर देहात के अकबरपुर में स्थित बाराजोड़ टोल प्लाजा का यहाँ शायद ही कोई ऐसा कोना मिले जहाँ लोगों ने मसाले खाकर दीवारों को लाल न किया हो और करे भी क्यों न आखिर जब खुलेआम दीवारों पर पान मसाले का प्रचार होगा तो लोग तो खाकर इस पर थूकेंगे ही इसी का नतीजा है की लोगों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इस टोल प्लाजा को गन्दा करने में लेकिन सवाल यह उठता है की आखिर जब सरकार एक ओर तो स्वछता की बात कर रही है वही दूसरी ओर पान मसाले के विज्ञापनों के जरिये स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दे रही है तो कैसे माना जाए की प्रधानमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट सफल होगा और कैसे लोग स्वछता को अपनाएंगे चंद पैसो के खातिर टोल पर इस तरह के पान मसाले के विज्ञापन लगाए गए जो की पान मसाले को खाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे है तो कैसे यह माना जाए की लोग स्वच्छता को अपनाएंगे और सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि करीब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और इस टोल से दिनभर अधिकारियों की गाड़ियां निकलती है लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन हमारी टीम ने यह संकल्प लिया है की इस तरह के प्रचार का हम विरोध करेंगे और इस खबर को प्रमुखता से दिखाएँगे ताकि चैन की नींद सो रहे अफसर और सरकार कुम्भकर्णी नींद से जागे और इसको हटवाने का काम करें ताकि लोगों में गलत सन्देश न जाए।
वही जब हम संवाददाता ने इस टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों से बातचीत की और इस विज्ञापन के बारे में जानना चाहा तो लोगों ने इसे सरकार की नाकामी बताया और इस विज्ञापन को पूरी तरह से गलत बताया और इसे तत्काल हटाने की बात कही और यह भी कहा की यदि इस तरह से इतने बड़े टोल प्लाजा पर पान मसाले का विज्ञापन कराया जाएगा तो हम समाज में क्या सन्देश देंगे और इसका हमारे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा जिस तरह से इस विज्ञापन से पूरे टोल प्लाजा को पोता गया है। आखिर सवाल यह उठता है की जहाँ एक ओर सरकार पान मसाले को बंद करने की बात कर रही है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही है तो वही इस तरह से पान मसाले के विज्ञापन को इस तरह से प्रचार करने की अनुमति आखिर किसने दी यह कौन सा दोहरा चरित्र सरकार अपना रही है की एक ओर तो सफाई की बात कर रही है लेकिन वही दूसरी तरफ पान मसाले का विज्ञापन अपने अभियान में चला रही है इससे किस तरह की सफाई करानी चाह रही है सरकार अब यह तो सरकार ही जाने पर इससे आम लोगों के प्रति काफी नाराजगी है और वो इसे तुरंत हटाने की मांग भी कर रहे है। https://www.youtube.com/watch?v=LoqgLtxSCJE&feature=youtu.be
वही जब हमारे संवाददाता ने इस सम्बन्ध में कानपुर देहात जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव से बात की तो उन्होंने खुद इसे बड़ा गंभीर विषय बताया और इसे स्वच्छ भारत अभियान की जगह गंदगी फैलाने वाला प्रचार बताया और यह भी कहा की इससे लोगों पर गलत असर पड़ेगा और लोग इससे तो और गुटका खाएंगे और साफ जगह तो थूककर गंदगी फैलाएंगे इसे तत्काल हटाना चाहिए ताकि लोगों पर इसका गलत असर न पढ़ सकें। https://www.youtube.com/watch?v=98jxpROBXBY&feature=youtu.be
वही जब हमारी टीम ने इस मामले के बारे में कानपुर देहात के टोल प्लाजा के मैनेजर मनोज शर्मा से बात की तो पहले तो उन्होंने कहा की यह विज्ञापन सरकार द्वारा पास किया गया है और इसी वजह से इसे लगाया गया है लेकिन जब उनको प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ’’स्वच्छ भारत मिशन’’ की याद दिलाई तो उन्होंने भी माना की इस प्रचार के बारे में कई लोग शिकायतें कर चुके है और यह गलत भी है उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा की इससे लोगों पर गलत असर पड़ रहा है क्यूंकि पान मसाले के विज्ञापन से स्वच्छता को नहीं जोड़ा जा सकता है जिसकी वजह से कई सम्बन्ध में पहले भी विरोध दर्ज करा चुके है लेकिन टोल प्रशासन का कहना है की जबतक दूसरा कोई विज्ञापन नहीं मिलता है तब तक इसे हटाना सही नहीं है वही जब हमारे संवाददाता ने उनसे सवाल किया की क्या अगर कोई आपको दूसरा विज्ञापन नहीं मिलेगा तो क्या आप इसे ऐसे ही लगा रहने देंगे तो उन्होंने हमारे कैमरे के सामने कहा की इसे जल्दी ही हम फड़वा देंगे अब देखना यह है कि आखिर कब तक यह विज्ञापन हटवाए जाते है और कब इसको साफ किया जाता है ताकि लोगों को इस दुष्प्रचार से निजात मिले। https://www.youtube.com/watch?v=PwqeRl-jbuY&feature=youtu.be
वही जब हमारे संवाददाता उपजिलाधिकारी अकबरपुर के पास गये और इस बारे में जानकारी करनी चाही तो उन्होंने साफ कहा की हमने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया और आपके द्वारा ही यह मामला संज्ञान में लाया गया और उन्होंने भी माना की यह गंभीर विषय है लोगों को गलत प्रचार के जरिये गलत सन्देश दिया जा रहा है वो भी स्वच्छ भारत अभियान के तहत जो की सरासर गलत है और उन्होंने भी जांच करके इसे हटवाने की बात की लेकिन अब मजेदार बात यह होगी की आखिर कब तक इसे हटवाया जाता है या फिर कही ऐसा न हो की इसको भी अन्य मामलो की तरह ही ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=Ewhywt3F9Lk&feature=youtu.be