Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बजरंग दल ने फूंका सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला

बजरंग दल ने फूंका सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला

फिरोजाबाद। गौ माता पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अखिलेश यादव की अर्थी निकाली और कोटल चुंगी चौराहे पर उनका पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की और विरोध प्रदर्शन किया।
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मोहन बजरंगी ने कहा कि अखिलेश यादव ने गौशाला से दुर्गंध आने की बात कहकर गौ माता का अपमान किया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुईं हैं। इसी कारण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करने के लिए उनकी अर्थी निकाली और पुतला दहन किया। पदाधिकारियों ने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जोरदार नारेबाजी की और अखिलेश यादव के बयान की कड़ी निंदा की। पुतला दहन के समय मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
विरोध प्रदर्शन में ओमप्रकाश दिवाकर, बृजेश धनगर, रामबाबू धनगर, धर्मेंद्र गोस्वामी, वीनेश शर्मा, राजनाथ सिंह, आकाश, जसवंत शर्मा, मोहित राजपूत, योगेश प्रजापति सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।