Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानाचार्य प्रतियोगिताओं का कराये आयोजन

प्रधानाचार्य प्रतियोगिताओं का कराये आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 2 अक्टूबर गांधी एवं 26 जनवनी गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय अन्तर्विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कबड्डी, कुश्ती, फुटबाल, बैटमिन्टन, बालीबाल तथा एथलेटिक्स में सुविधा अनुसार किसी दो विधाओं में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र/छात्राओं के चयन हेतु विद्यालय प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाये कि उपरोक्तानुसार प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र/छात्राओं को तहसील मुख्यालय पर किसी स्टेडियम अथवा विद्यालय में उपलब्ध खेल के मैदान में अन्तर विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित कर उसकी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने एवं खेल के विकास हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि वि़द्यालयों में अधिक से अधिक सहभागिता तथा छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता रहें।



 यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन मान्यता प्राप्त, उ0मा0 विद्यालय/इंटर कालेज के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि वे प्रतियोगिता कराना सुनिश्चित करें। इसकी आयोजन की सूचना को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करायें तथा चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध करायें। इस बारे में विस्तृत जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।