Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » रंजोगम के साथ निकला पलंग जुलूस

रंजोगम के साथ निकला पलंग जुलूस

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार दोपहर मोहर्रम की 7 तारीख को कर्बला के शहीद हजरत कासिम की शहादत की याद में अकीदतमंद मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुन के साथ पलंग जुलूस निकाला कस्बा स्थित काजी बाबा मैदान से  शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गो इमाम चौक से होता हुआ तहसील ग्राउंड स्थित इमाम चौक पहुंचा इसके बाद जुलूस घूमता हुआ सदर बाजार से बगिया मैदान पहुंचकर संपन्न हो गया जुलूस के साथ चल रहे युवकों ने जगह-जगह तलवारबाजी लाठी हंटर आदि कला का प्रदर्शन किया जुलूस का नेतृत्व खलीफा पप्पू पठान, छिददू खलीफा जफर अली इस्लाम कुरेशी प्रताप गिरी साबू द्वारा किया गया। जुलूस मार्ग में जगह-जगह अकीदतमंदों द्वारा स्टाल लगाकर अपने घरों से बिरयानी खिचड़ा बिस्कुट सरबत ठंडा पानी आदि चीजों का लंगर के रूप में वितरण किया गया। जुलूस में चल रहे लोगों ने उसे तबर्रुक के रूप में स्वीकार कर चखा।