Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांधी जयन्ती के आयोजन पर सफाई कर्मी हुये सम्मानित

गांधी जयन्ती के आयोजन पर सफाई कर्मी हुये सम्मानित

अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सक्सेना ने अंगवस्त्र देकर सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर अधिकरण के समस्त सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सुधीर सक्सेना ने गांधी जी के दर्शन के अनुसार समाज के सबसे वंचित व्यक्ति को सम्मान देने हेतु सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुये कहा कि समाज में समानता लाने एवं कमजोर व्यक्ति को आगे बढ़ाने हेतु उसके हौसले बढ़ाने हेतु उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना अवश्य की जानी चाहिए।



 उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों की प्रशंसा होने सेे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है और व्यक्ति और अधिक तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज एवं देश को आगे बढ़ाने में अपनी अग्रिम भूमिका का निर्वहन अति उत्साह के साथ अदा करता है।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रामधुन के साथ जयन्ती कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें मा0 उच्च न्यायालय के लखनऊ खण्डपीठ के न्यायमूर्ति डी0के0 उपाध्याय, न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति राजन राय, न्यायमूर्ति ए0आर0 मसूदी, सशस्त्र बल प्राधिकरण के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति एस0बी0एस0 राठौर सहित अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एल0पी0 मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वर्गीय शास्त्री के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन अधिकरण के प्रशासनिक सदस्य एस0के0 रघुवंशी एवं धन्यवाद ज्ञापन न्यायिक सदस्य जे0एम0 शर्मा ने कर जयन्ती कार्यक्रम में उपस्थित अधिकरण के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ट्रिब्यूनल बार एसोेसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं कर्मचारी नेता सतीश कुमार पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त कर अधिकरण में सम्मानित किये गये सफाई कर्मियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।