Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधानसभा निर्वाचन 2017 को शांतिपूर्ण कराने में सहयोग दें राजनैतिक दल: एडीएम

विधानसभा निर्वाचन 2017 को शांतिपूर्ण कराने में सहयोग दें राजनैतिक दल: एडीएम

2016-12-02-02-ravijansaamna
विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन हेतु संसोधित नामांकन फार्म की दी गयी प्रति व जानकारियां
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की कलेक्टेªट कक्ष में आयोजित बैठक को उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कहा कि विधान समान्य निर्वाचन 2017 निकट है अतः राजनैतिक दल के प्रतिनिधी निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में पूरा सहयोग देने में आगे रहे। निर्वाचन कार्य निर्भीक निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पूर्ण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना चाहिए इसके लिए स्वयं को जागरूक होने के साथ ही जनता को जागरूक करना है। निर्वाचन संबंधी शिकायतों का निस्तारण ई-समाधान पोर्टल से भी किया जा रहा है कोई भी समस्या उसको समय रहते जनप्रतिनिधि बता दे ताकि उसका समय से निस्तारण हो सके।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेषित दिशा निर्देशों की प्रतियां उपलब्ध कराते हुए कहा कि अब निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन फार्म में संसोधन करा दिया गया है। अब जो भी नामांकन होगा संशोधित नामांकन फार्म से ही होगा जिसे राजनैतिक दल के लोग भलीभांति जान ले। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत किन किन महत्वपूर्ण कालमों को भरा जाना है आदि विस्तार से बताया गया है। इसके अलावा नामांकन के साथ अभ्यर्थी को क्या क्या कागज देने है। इसे भी जान ले। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग आदर्श आचार सहिता का कड़ाई से अनुपालन करायेगा। सभी निर्देशों को जानना भी जरूरी होगा उन्होने कहा कि जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने पूर्व में ही निर्देश दिये है कि विधानसभा निर्वाचन 2017 की सन्निकटता को देखते हुए निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शान्तिमय तरीके से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो समय समय पर विभिन्न जानकारियां/प्रशिक्षण व साहित्य दिये जा रहे हैं उनको जनप्रतिनिधि कर्मचारी/अधिकारी ठीक से अमल में लायें। कोई भी जानकारी/प्रशिक्षण निर्वाचन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण होते है। बैठक में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी बलवीर सिंह यादव, रामजी, आसिफ आदि सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी बात को रखा तथा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी जाना। इस मौके पर प्रमोद कुमार, रामसेवक वर्मा, राजीव त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।