Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोडहम महामंण्डल का धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक

सोडहम महामंण्डल का धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक

देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारेंगे विद्वान संतजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल द्वारा 39वां वार्षिक धार्मिक आयोजन आगामी 15 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक सम्पन्न होगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रांे से संत विद्वान लोग आमंत्रित किये गये है जो एक सप्ताह तक नगर में धार्मिक प्रवचनों से धर्मप्रेमियों को लाभान्वित करेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय सोडहम महामण्डल की सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा, सचिव द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस बार वार्षिक धार्मिक सम्मेलन 15 से 22 दिसम्बर तक नगर के रामलीला मैदान में सम्पन्न होगा। जिमसें श्रीमद् भागवत कथा के साथ गायत्री यज्ञ तथा विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम सोडहम महामण्डल के पीठाधीश्वर स्वामी विवेकानन्द जी महाराज के निर्देशन में स्वामी सत्यानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। जिसमें महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, स्वामी शिव चेतन्य महाराज, स्वामी सुखदेवानन्द महाराज, स्वामी अभिरामदास जी महाराज, स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज, स्वामी अनन्तानन्द जी महाराज, स्वामी अद्वैत स्वरूप जी महाराज, स्वामी प्रीतम दास जी महाराज, स्वामी नारायणानन्द जी महाराज, स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज, स्वामी निगमानन्द जी महाराज, स्वामी परमानन्द जी महाराज, स्वामी रामानन्द जी महाराज, स्वामी विजयनन्द जी महाराज, स्वामी गीतानन्द जी महाराज, स्वामी गौरव स्वरूप जी महाराज व स्वामी रामस्वरूप जी महाराज आदि अपने प्रवचनों से श्रृद्वालुओं का मार्ग दर्शन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य यजमान जी के शर्मा एवं वन्दना शर्मा, यज्ञपति ओमप्रकाश शर्मा एवं मालती शर्मा होंगे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा करते हुये सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों को सौंपा गया। बैठक में मुख्य रूप से विपिन शर्मा, संजय अग्रवाल, जी के शर्मा, कुवर सिंह परमार, गोपाल बिहारी अग्रवाल, सर्वेश दीक्षित, प्रवीन अग्रवाल, दिनेश चन्द्र लहरी, शिवनरायन यादव, कृष्णकान्त गुप्ता, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, महेश चन्द्र यादव, दिनेश चन्द्र अग्रवाल, प्रमोद कुमार माहेश्वरी, जगदीश यादव, सोमेश यादव, रामअवतार यादव, मातादीन यादव, अनुग्रह गोपाल आदि उपस्थित रहे।