Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन सेवा के संकल्प के साथ राजनीति में पहचान बनाने की जुगत में युवा

जन सेवा के संकल्प के साथ राजनीति में पहचान बनाने की जुगत में युवा

प्रचार-प्रसार करती युवा नेता खुशबू जादौन

पार्टियों से मांग रहे सिंबल, जन सेवा है दावेदारी का आधार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सन्निकट निकाय चुनाव में युवा वर्ग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा। जिले के निगम, पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों से जुड़े वार्डो से दर्जनों युवा अपना भाग्य अजमानें की जुगत में लगे है। खास बात यह है कि अच्छी-खासी शैक्षिक योग्यता धारी युवक-युवतियां निकाय चुनाव के माध्यम से जनसेवा का प्लेटफार्म तैयार कर रहे है। देश के प्रमुख्स राजनैतिक शख्सियतों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा युवाओं को दिया गया देश व जन सेवा का नारा निकाय चुनाव में साकार रूप लेता दिख रहा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को आगे बढ़ाने संबंधी प्रयास धरातल पर आते दिख रहे है। इस बार जिले की निगम सीट पर भाजपा व अन्य दलों के बैनर तले दर्जनों युवा निकाय पार्षद का चुनाव लड़ने की जुगत में है। नगर निगम के वार्ड संख्या 44 इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस वार्ड से युवा वर्ग से जुड़ी एमए अंग्रेजी व एलएलबी शैक्षिक योग्यताधारी खुशबू जादौन नामक भाजपा कार्यकत्री भाजपा के बैनगर तले चुनावी वैतरणी पार करने की तैयारी में जुटी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी यह युवा नेत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय व नरेन्द्र मोदी को अपना राॅल माॅडल मानती है।