रायबरेली। अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया है कि विद्युत विभाग द्वारा जनपद में हीट-वेव के दृष्टिगत वितरण परिवर्तकों को क्षतिग्रस्तता से बचाने तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु फ्यूज सेट तथा टेल लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य कराया जा रहा है, जिसके क्रम में क्षमतावार 25 के०वी०ए० से 63 के०वी०ए० के 3491 नग वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट लगाये गये हैं तथा 100 के०वी०ए० एवं उससे अधिक क्षमता के वितरण परिवर्तकों पर 1133 नग वितरण परिवर्तकों पर फ्यूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये गये हैं एवं शेष वितरण परिवर्तकों पर पयूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये जाने का कार्य प्रगति पर है। जनपद में उपकेन्द्रवार स्थापित कुल 121 नग पावर परिवर्तकों के सापेक्ष कुल 118 नग पावर परिवर्तकों पर 33 के०वी० प्रोटेक्शन क्रियाशील है एवं शेष 3 नग पावर परितर्वकों पर प्रोटेक्शन का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। वितरण परिवर्तकों पर फ्यूज़ सेट एवं टेल-लेस यूनिट लगाये जाने के दौरान फीडरों पर शटडाउन लेना पड़ रहा है।