Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ीः हथियार बरामद

अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ीः हथियार बरामद

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पकड़कर उसका भण्डाफोड़ किया है और मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार कर बने व अधबने तमंचा तथा उपकरण बरामद किये हैं। कोतवाली परिसर में आज आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सुशील चन्द्रभान ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गांव जनसोई क्षेत्र में एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली तथा उक्त अवैध हथियारों का निकाय चुनावों में प्रयोग होने की आशंका को लेकर कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने तत्काल गांव जनसोई के पास कुटैरा मढैया भुर्रका रोड पर छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकडा है और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि मौके पर 3 एसबीबी एल गन देशी, 1 तमंचा 12 बोर, 8 तमंचा 315 बोर, बने हुए 6 कारतूस, 3 तमंचा अधबने, एक डाई मशीन, हैमर, ड्रेगर, स्प्रिंग, कटर, ड्रिल मशीन आदि के अलावा अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार किये लोगों ने अपने नाम कमलेश पुत्र बाबूलाल व गजराज पुत्र घनश्याम सिंह निवासीगण गांव मिसी मिर्जापुर बताये हैं। उक्त लोगों पर जहां कई मुकद्दमे दर्ज हैं वहीं जनपद एटा व कासगंज में कई बार तमंचा बनाते पकडे गये हैं। पुलिस का निर्देशन सीओ आशीष प्रताप सिंह ने किया वहीं टीम में कोतवाली मनोज शर्मा, एसएसआई गजराज सिंह व एसआई प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।