Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्ड नं0 15 के रालोद सभासद प्रत्याशी रवि कश्यप ने किया नामांकन पत्र दाखिल

वार्ड नं0 15 के रालोद सभासद प्रत्याशी रवि कश्यप ने किया नामांकन पत्र दाखिल

सभासद प्रत्याशी का स्वागत करते हुए लोग

विजयी होने के पश्चात क्षेत्र में जनसमस्याओं का होगा समाधान: रवि
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय मौहल्ला श्रीनगर, पीपल चैक, कैलाश नगर व मधुगढ़ी क्षेत्र के वार्ड सं0 15 से रालोद के सभासद पद के प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप ने आज दोपहर भारी लाव-लश्कर के साथ तहसील प्रांगण में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात रालोद सभासद पद के प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रालोद के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह पूरी निष्ठा एवं लग्न के साथ निर्वहन करेंगे और वार्ड नं0 15 में जो भी जनसमस्याएं रह गईं है उन समस्याओं का जीतने के पश्चात तत्काल ही समाधान कराया जाएगा। वार्ड नं0 15 के रालोद सभासद प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप दोपहर करीब 12 बजे मौहल्ला श्रीनगर से क्षेत्रीय जनता के साथ अपना नामांकन दाखिल करने के लिए तहसील प्रांगण पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद सभासद पद के प्रत्याशी रवि कुमार कश्यप का क्षेत्रीय जनता ने फूल-मालाओं से लादकर उनका जोशीला स्वागत किया और विजयी होने का आर्शीवाद भी दिया। इस अवसर पर सभासद पद प्रत्याशी रवि कश्यप ने कहा कि जीतने के बाद वह वार्ड नं0 15 में गलियों एवं सड़कों का नया निर्माण कराएंगे और जगह-जगह हैण्डपम्प भी लगवाए जायंगे और गंदगी की समस्या को भी दूर कराया जाएगा। नामांकन के दौरान प्रत्याशी रवि कश्यप के साथ प्रस्तावक के रूप में पत्रकार अनिल कश्यप भी मौजूद रहे। जबकि नामांकन करने के लिए जूलूस के रूप में क्षेत्रीय जनता के साथ संजय सविता, हरी कश्यप, मोहित कश्यप, पुनीत कश्यप, कौशल कश्यप, नंद किशोर कश्यप, प्रमोद कश्यप, बबलू कश्यप, राजू कश्यप, संजय कश्यप, नवीन कश्यप सहित दर्जनों महिला एवं पुरूष प्रमुख रूप से उपस्थित थे।