Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये: डीईओ

समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये: डीईओ

डीईओ की सार्वजनिक सूचना व आरओ की सार्वजनिक सूचना के बाद घोषित समय सारणी के अनुसार नामांकन संबंधित कार्य नामांकन स्थलों पर हुआ शुरू
कई नगर निकाय निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र खरीदे गये व नामांकन की कार्यवाही शुरू की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद की समस्त नगर पालिका परिषद नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पदो के निर्वाचन कराये जाने की सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। इसी के साथ ही जनपद में नगर पालिका परिषद पुखरायां, झींझक तथा नगर पंचायत अमरौधा, अकबरपुर, रूरा, शिवली, सिकन्दरा, डेरापुर एवं रसूलाबाद के अध्यक्ष एवं सदस्यों के निर्वाचन समय सारणी के अनुरूप निकायबार अध्यक्ष तथा सदस्य के आरक्षण श्रेणी के अनुरूप कराये जाने के आदेश आरओ, एआरओ को दे दिये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के समय सारणी के अनुरूप सभी आरओ द्वारा भी सार्वजनिक सूचना जारी कर नामांकन का कार्य शुरू हो गया है। कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा नामांकन व मतदेय स्थलों को देखा तथा निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये यदि कही कोई पोस्टर, होर्डिंग बैनर नगर निकाय से संबंधित हो तो उसे तुरन्त हटवायें। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत से जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जनपद में तीसरे चरण में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों पर 29 नवंबर को पूर्वान्ह 7:30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने तीसरे चरण के जनपद के लिए 3 नवंबर को, निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करना 4 नवंबर को के साथ ही नाम निर्देशन प्राप्त करने का व नामांकन की कार्यवाही का कार्य शुरू हो गया है। निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने का अंतिम दिनांक व समय 10 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। आयोग के समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी की दिनांक 13 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 14 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 29 नवंबर पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 1 दिसंबर पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वही प्रक्रिया अपनायी जायेगी जो राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु निर्धारित एंव निर्देशित है। नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने, संवीक्षा अभ्यर्थन की वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन संबंधित समस्त कार्यवाही संबंधित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी(आरओ, एआरओ) द्वारा नगर निकाय से संबंधित तहसील मुख्यालय पर निर्धारित स्थान (कक्ष) में सम्पन्न करायी जायेगी। डीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद में नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व पारदशी तरीके से सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 05111-271073, 05111-271079 को पूरी तरह से सक्रिय करने के भी निर्देश दे दिये गये है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति जाने अधिकारी, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि समय सारणी के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। समस्त निर्वाचन संबंधी कार्यवाही समय सारणी व आयोग के निर्देशों के अनुरूप की जाये। जनपद में विभिन्न तहसील के नगर निकाय हेतु कई प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु नामांकन पत्र खरीदकर नामांकन की तैयारी की। नामांकन स्थलों पर वेरीकेटिंग के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी व सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे।