Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूक रैली

स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूक रैली

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का किया शुभारम्भ
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आज नगर के जैन मन्दिर चैराहा से मतदाता जागरूक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर दर्जनों स्कूलों के छात्र -छात्रायें शिक्षक मौजूद रहे।
जहां एक ओर जनपद में लोगो से वोट मांगने के लिए प्रत्याशी लुभाने का कार्य कर रहे है। वही चुनाव अधिकारी जागरूक रैली के माध्यम से अच्छा प्रत्याशी चुनने सतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नैतिक मतदान जागरूक रैली का शुभारम्भ हरी झंण्डी दिखाकर किया। इस मौके से शहर के दर्जनों स्कूली बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के श्लोक पट्टिकायों पर लिख कर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया। रैली जैन मन्दिर से प्रारम्भ होते हुए बस स्टेण्ड नगर निगम गेट विवेकानन्द चैक पर पहुची जहों से अलग-अलग टोली बना कर रैली को चारो दिशानों के लिए भेजा गया। एक रैली स्टेशन रोड दूसरी टोल सदर बाजार तीसरी टोली गान्धी पाक चैथी टोली को विभिन्न इलाकों के लिए निकल गयी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ गांधी पार्क तक रैली में पैदल चलकर जगरूक रैली में आये छात्र-छात्राओं के उत्सहा वर्धन करने लिए उनके साथ चली।