Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोमबत्तियां जलाकर दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

मोमबत्तियां जलाकर दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

2016-09-24-9-sspjsफिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन के यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व में उरी हमले में शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुये हसन चैराहे से नगला सौंठ तक कैंडल जलाकर अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री आचार्य आरके सारस्वत ने कहा कि अब भारत सरकार को आतंकवाद से निपटने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिये। केवल राजनीति करने के लिये गर्मजोशी के भाषण देने के बजाय क्रियात्मक कार्यवाही करनी चाहिये। कैण्डल मार्च के दौरान समस्त शामिल जनता में पाकिस्तान के विरूद्ध रोष व्याप्त था। युवा प्रदेश अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार की नीतियों में कथनी व करनी का अन्तर देशवासियों को स्पष्ट दिखायी दे रहा है। आतंकवादियों की इस कार्यवाही से पूरे देश में भय का वातावरण व्याप्त है कि आखिर हमारा देश कब पूूर्ण रूप से सुरक्षित हो पायेेगौ। कैण्डल मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पाल सिंह तौमर, बाबा मनोज चन्देल, सुनील सारस्वत, रजत, अभिषेक सिंह, आकाश, अमित गर्ग, अंजुल सिंह, प्रसून शर्मा, सुधांशूू भारद्वाज एवं नगला सौंठ के समस्त विद्यार्थी कैण्डल मार्च में शामिल रहे। विद्यार्थियों ने रोष व्यक्त करते हुये पाक का पुतला दहन किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में उरी में हुए आतंकी हमलें में शहीदों के शौर्य को नमन किया गया व मोमबत्तियां जलाकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। महानगर प्रचार प्रमुख अभिषेक मित्तल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा समय-समय पर इस तरह की नापाक हरकतें आए दिन होती हैं भारत सरकार को चाहिए कि वे इन हरकतों का मुंह तोड जवाब दे और पाकिस्तान में घुस कर सैन्य कारवाई करें जिससें समाज में छाए हुए निराशा का अन्त हो। समाजसेवी कार्यकर्ता अनुराग मिश्रा सहयोगी ने कहा सैनिकांे कि हत्या व निष्ठ की बदौलत हम अपने घरों में चैन से सो पाते हैं हम सभी को उनके बलिदान का सम्मान करना चाहिए। व महानगर कार्यवाह श्री ब्रजेश यादव जी ने देशभक्ति की पंक्तियों में कहा कि अब जंग हुई तो सारा पाकिस्तान मिटा देगें कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक पाकिस्तान मुर्दाबाद नवाज शरीफ होश में आओं वन्दें मातरम् जो हम से टकराएगा चूर चूर हो जाएगा नारो का उद्घोस कर रहें थें। कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह रमाकांत उपाध्याय विभाग प्रचारक आर्येन्द्र जी सायं कार्यवाह कृष्ण मोहन जी, उज्जवल जी, अंकित तिवारी, राकेश शंखवार, सुनील अग्रवाल, आभूषण नरेश पाल सिेह, निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।