Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुलभ शौचालय बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

सुलभ शौचालय बनाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जनता दल यू के तत्वावधान में प्रदीप यादव की अध्यक्षता में नगर निगम में ज्ञापन दिया गया। जानकारी देते हुए प्रदीप यादव बताया कि राष्ट्रीय लोकदल जनता दल यू के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन दिया गया और मांग की पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है परंतु रामादेवी चोराहा जो शहर का सबसे बड़ा चैराहा है और पांच से अधिक लोगों का आग्रह है सबसे बड़ी सब्जी मंडी भी इसी स्थान पर लगती है और सैकड़ों किसान सब्जी बेचने आता है परंतु एक भी शौचालय नहीं होने के कारण लोग खुले में शौच क्रिया करनी पर मजबूर है खुले में शौच क्रिया करने से गंदगी फैलती है जिससे बीमारियां होने का खतरा बना रहता है रामादेवी चैराहे पर खाली भूमि पड़ी है भूमि पर 20 सीट का सोचालय बनाया जाए तो जनता को भारी परेशानियों से निजात मिल सकती है प्रतिनिधि मंडल ने रामादेवी चैराहे पर 20 सीट का सुलभ शौचालय और चार सीट का मुत्रालय बनाए जाने की मांग की मुख्य रूप से उपस्थित प्रदीप यादव, बलवान सिंह चैधरी, रती राम, एके खान, दिनेश यादव व रवि तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।