Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हृदय को रखना है दुरूस्त तो दिनचर्या पर देना होगा ध्यान

हृदय को रखना है दुरूस्त तो दिनचर्या पर देना होगा ध्यान

लायंस क्लब द्वारा लगाया गया निश्शुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर
शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीजों की गई जांच
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। रविवार को लायंस क्लब द्वारा निश्शुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई। शिविर में 132 मरीजों की जांच कर उन्हें हृदय को स्वस्थ रखने की जानकारी दी गई।
विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला पर आयोजित शिविर में आगरा के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष शर्मा ने मरीजों की जांच करते हुए कहा कि हृदय पर खान पान का बहुत बडा असर पडता है। व्यक्ति की दिनचर्या भी हृदय पर प्रभाव डालती है। सर्दियों के मौसम में शरीर की नसों में खून के थक्के जमा हो जाते हैं। इसलिए व्यक्ति को ठंडी वस्तु से परहेज करना चाहिए। नियमित सुबह गुनगुना पानी पीने से नसों में रक्त का संचार आसानी होता है। बासी भोजन से व्यक्ति को परहेज करना चाहिए। इस दौरान 132 मरीजों की जांच कर उन्हें हृदय से संबंधित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर की भी जांच की गई। लायन अध्यक्ष हेमंत कुमार जैन ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। सचिव केएस यादव ने कहा कि प्रत्येक माह की दो तारीख को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दौरान आलोक उपाध्याय, बीएस कटियार, अल्पना शर्मा, प्रदीप शर्मा, विष्णुक्रांति कटियार, बसंत जैन, प्रशांत जैन, मुकुल छतानी, डाॅ. संजीव जैन, इंजीनियर आरपी शर्मा, राजेश कटियार आदि मौजूद रहे।