Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मालगाड़ी की वैगन में आग

मालगाड़ी की वैगन में आग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस टूंडला से गाजियाबाद कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। जब इस वेगन में रेल कर्मचारियों ने धुआँ उठते देखा तो उसे हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उसे रोक लिया गया। गाड़ी को हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रोककर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन पर कोयला लेकर टूंडला से गाजियाबाद जा रही इस मालगाड़ी को लूप लाइन पर खड़ा किया गया स्टेशन पर तैनात अधिकारियो ने कोयला के वेगन में आग की सूचना अपने अधिकारियो और फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर वेगन में पानी डालकर आग पर काबू पाया। मालगाड़ी लेकर जा रहे गार्ड ने बताया कि हम टूंडला से गाजियाबाद के लिए मालगाड़ी में कोयला भर कर ले जा रहे थे। हाथरस जंक्शन पर लोगों ने डिप्टी एसएस को बताया की वेगन में आग लगी है उसमे से धुंआ निकल रहा है। हमने गाड़ी को रुकबाया और फायर को सूचना दी जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग किस कारण लगी यह अभी नहीं पता चल पाया है। वही मालगाड़ी में आग लगने की सूचना पर डीएम अमित कुमार और एसपी हाथरस सुशील घुले स्टेशन पर पहुँच गए और वस्तुस्तिथि की जानकारी ली और रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात करके आग लगी बोगी को मालगाड़ी से अलग करवा दिया।