फिरोजाबाद। पशुपालन, मनरेगा कार्यो की समीक्षा बैठक में अधिकारी गौवंशों को हीट वेव से बचाने के लिए सभी उपाय करें। इस कार्य मेे पशु चिकित्सक क्षेत्र में भ्रमण करेगें। बैठक में अनुपस्थित ब्लाक खैरगढ़ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के वेतन रोकने आदेश दिए है।
डीएम रमेश रंजन ने कहा कि पशु चिकित्सक क्षेत्रों में भ्रमण कर हरे चारे इत्यादि की व्यवस्था को देख लें और जहां हरे चारे की उपलब्धता न हो, वहां तुरंत हरे चारे की व्यवस्था कराऐं। जिससे गोवंशों को भूसे पर निर्भर न रहना पड़े। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की करते हुए बताया कि जनपद में कुल एक लाख 85000 जॉब कार्ड मनरेगा के अंतर्गत बने हैं, जिसमें सक्रिय 1 लाख 15 हजार है। सभी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जॉब कार्ड धारकों की संख्या बढ़ाए। खैरगढ़ के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर इनको नोटिस देने और वेतन रोकने के निर्देश दिए। पात्र लोगों के जॉब कार्ड अवश्य बनायें जाए। सभी खंड विकास अधिकारी अप्रैल से जुलाई तक 20 बड़े कार्यों का चयन कर लें, जिसमें सड़क, अमृत सरोवर, खेल के मैदान जैसे बड़े कार्य शामिल हो, उस पर कार्य करें, जिससे नागरिकों की समस्याओं का हल तो होगा ही साथ ही साथ गांव की दिशा एवं दशा भी बदलेगी। मनरेगा से आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने पाया कि टूंडला में 14 आंगनबाड़ी केंद्रों में से एक का भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित समस्त खंड विकास अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहें।