हाथरस। उपक्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी राष्ट्रनायक चन्द्रशेखर मैराथन समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 98वीं जयंती के अवसर पर ‘चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन 2025’ का आयोजन किया जाएगा। यह हॉफ मैराथन 19 अप्रैल को बलिया में आयोजित होगी, जो 21.1 किलोमीटर की दूरी पर होगी। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा इस मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय स्थान पर 51 हजार रुपये, तृतीय स्थान पर 25 हजार रुपये, चतुर्थ स्थान पर 15 हजार रुपये, पंचम स्थान पर 8 हजार रुपये, छठे स्थान पर 4 हजार रुपये, सातवें स्थान पर 2 हजार रुपये, और आठवें से इक्कीसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को 1 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा, इक्कीसवें से पच्चीसवें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500 रुपये दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 18 अप्रैल को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में समय से उपस्थित रहेंगे। इच्छुक खिलाड़ी 17 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकता है और अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 09450779059, 09415548514, 08004110234, 9451224644, 09415103016, 09415663073।