फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा 20 अप्रैल को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ आंबेडकर भवन नई बस्ती से निकाली जायेगी। शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन पर आधारित झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी।
शोभायात्रा अध्यक्ष एडवोकेट आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे ने कहा कि इस बार बाबा साहब की शोभायात्रा में कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन पर आधारित अनेकों झांकियां निकाली जायेगी। वहीं बाबा साहब के सम्मान में अधिवक्ताओं द्वारा एक झांकी निकाली जायेगी। जिसमें अधिवक्तागण साथ चलेंगे। साथ ही कहा कि शोभायात्रा आंबेडकर भवन नई बस्ती सेंट्रल चौराहा से प्रारम्भ होगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होती हुई नगला करन सिंह स्थित आंबेडकर विद्यालय में पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहॉ एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। केडी जाटव ने कहा कि 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क रसूलपुर पर बाबा साहब के जन्मोत्सव के अवसर पर उनकें अनुयायियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया जायेगा। इसके बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के दिन फेंड्स ग्लास पर एक विशाल मंच बनाकर अतिथियों का सम्मान किया जायेगा। वार्ता के दौरान लोकेश पिप्पल, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद कुमार, भूपसिंह निगम, सूरत किरन सच्चिदानंद, अरविंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सुमन, राजकिशोर, भागीरथ, हरिविलास, रवि आनंद, प्रीती बौद्व, नाथूराम, बृजेश विट्टू, सुशील जाटव, दोपक बोहरे, हरीश पहलवान, भुवनेश चंद्र आदि मौजूद रहे।