Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत उप निर्वाचन प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में हुए नियुक्त

पंचायत उप निर्वाचन प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में हुए नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी 2018 को भली-भांति एवं सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रबन्ध सम्बन्धी कार्यो के सम्पादन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तात्कालिक प्रभाव से अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। जिनमें से निर्वाचन प्रबन्ध कार्य हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथा तामीला कराना जो प्रभारी अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9450132669 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी पवन कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453004157 नियुक्त किये गये है। इसी प्रकार भारी वाहन एवं हल्के वाहन व्यवस्था हेतु सुनील दत्त यादव सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन) प्रथम 9452813749 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी आनन्द राय कुरील पीटीओ कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी 800480303, ईधन व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित 7839564647 तथा एआरओ जिला पूर्ति कार्यालय आरती अरोरा 9451257591, मतपत्र की व्यवस्था एवं विवरण हेतु परियोजना निदेशक, डीआरडीए शिव कुमार पाण्डेय 9412518285 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी अवर अभियन्ता डीआरडीए एलएन जायसवाल 9838923458, मतपेटिका की व्यवस्था एवं विवरण हेतु प्रेम प्रकाश राजपूत अन्वेशक, डीआरडीए 9984365483, सहायक प्रभारी अधिकारी अपने स्तर से नियुक्त करेगें, निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था तथा विवरण एवं नाम निर्देशन प्रपत्रों का विवरण एवं रख-रखाव हेतु अशोक कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी 9455863800, सहायक प्रभारी अधिकारी अपने स्तर से नियुक्त करेंगे, मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता से सम्बन्धित अग्रिम धनराशि का वितरण एवं प्राप्ति रसीद का रख रखाव तथा 385 रसीद की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय 8765923736 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी हेतु अपने स्तर से नियुक्त करेंगे। इसी प्रकार मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं मतदान पार्टी प्रस्थान/वापसी तथा मतगणना व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित विकास खण्डों के रिटर्निंग आफिसर कानपुर देहात तथा सहायक प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित विकास खण्डों के सहायक रिटर्निंग आफिसर कानपुर देहात नियुक्त किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने प्रभार के दायित्वों का निर्वाहन समय से सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरादायी होगे एवं निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्काल अग्रिम कार्यवाही शुरू करेंगे।