Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरेडिका महाप्रबंधक ने कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण भ्रमण दल को दिखाई हरी झंडी

आरेडिका महाप्रबंधक ने कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण भ्रमण दल को दिखाई हरी झंडी

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका), रायबरेली से 21 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक कुल्लु-मनाली एवं मणिकरण के लिए सात दिवसीय कर्मचारी भ्रमण शिविर का आयोजन किया गया है। यह भ्रमण कर्मचारी हित निधि के अंतर्गत कार्मिक विभाग के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आरेडिका के 70 कर्मचारियों का दल शामिल है।
आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने दल को शुभकामनाएं देते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण शिविर कर्मचारियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। ये शिविर आपसी सहयोग, टीम भावना तथा सामाजिक-सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देते हैं। इससे कर्मचारियों को विभिन्न संस्कृतियों और रीति-रिवाजों को समझने का भी अवसर मिलता है।
आरेडिका प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के रायबरेली से लखनऊ तक आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इसके पश्चात लखनऊ से चंडीगढ़ तक की यात्रा रेल द्वारा तथा चंडीगढ़ से मनाली और अन्य गंतव्यों तक का सफर सड़क मार्ग से किया जाएगा। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कर्मचारी प्रतिनिधि यूनियनों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है और इसे कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक सकारात्मक कदम बताया है। आरेडिका प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि भविष्य में भी इस तरह के भ्रमण शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। इस अवसर पर आरेडिका के वरिष्ठ अधिकारी एवं अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।