कानपुर। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा सोमवार को बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डन में एक दिवसीय मंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न जिलों से प्रजापति समाज के कारीगरों ने भाग लिया। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य माटी उद्यम से जुड़े कारीगरों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देना, उन्हें जागरूक करना तथा मिट्टी से जुड़े रोजगार को बढ़ावा देने हेतु नई तकनीकों की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती रंजना शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं, उत्तर प्रदेश खादी महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में माटी उद्यम के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित संस्था ‘सर्वाेसार्थ’ की निदेशक एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की प्रांतीय संयोजक डॉ. बिंदु सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने कारीगरों को मिट्टी के रोजगार को बढ़ावा देने से संबंधित कई अहम बातें बताईं। इसके साथ ही कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट विभाग के प्रोफेसर जेबी यादव ने कारीगरी की तकनीकी जानकारी साझा की। सेमिनार का आयोजन जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा टूल किट्स योजना के अंतर्गत प्रजापति समाज के कारीगरों को निःशुल्क पगमिल मशीनें वितरित की गईं। इनमें प्रमुख रूप से रामकिशोर प्रजापति, पवन कुमार प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति (सभी निवासी लक्ष्मीपुरवा, कानपुर), गंगा प्रसाद एवं ओमप्रकाश (निवासी बारीगांव/भीतरगांव, कानपुर), तथा जगदीश (निवासी बिरतियान, मंधना, कानपुर) शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य कारीगरों को तकनीकी सहायता प्रदान कर मिट्टी की कारीगरी से जुड़ी आजीविका को बढ़ावा देना है।
Home » मुख्य समाचार » माटीकला बोर्ड द्वारा मंडल स्तरीय सेमिनार का आयोजन, कारीगरों को वितरित की गईं निःशुल्क पगमिल मशीनें