Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को जल्द मिल सकेंगे मकान

गरीबों को जल्द मिल सकेंगे मकान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शासन की नीति है कि बड़े फ्लैट के बजाय गरीबों के लिए ईडब्लूएस मकान का निर्माण हो। अब केडीए शासन की ही नीति पर काम करेगा। इसके लिए बताया जाता है कि आगामी 50 वर्षो की पलानिंग लेकर आवासीय योजनायें तैयार की जायेगी। शहर की बढ़ती आबादी के लिए वर्तमान में बड़ी संख्या में भवन की आवश्यकता है। ऐसे में भवन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
इस सम्बनध में केडीए उपाध्यक्ष विजयेन्द्र पण्डियन ने कहा कि सब जरूरतमंदों को भवन उपलब्ध हो इसके लिए जांच व्यवस्था कड़ी की जायेगी जिससे किसी प्रकार के घपले की कोई संभावना नहीं होगी। प्रधामंत्री आवास योजना में कानपुर में कई नियमों को ध्यान में रखा जायेगा। बताया यहां भी पिछले दिनों जवाहरपुरम, महावीर नगर, रूमा, रामगंगा पनकी में 141730 लोगों ने डिमाण्ड सर्वे में भाग लिया जिसमें से 90 फीसदी आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में आवेदन किया था। सूडा द्वारा उनकी जांच भी करा ली गयी है। आवेदकों ने समबन्धित दस्तावेेज भी जमा करा दिये है। बताया कि जब रामगंगा इनक्लेव के 576 भवन आगामी 6 माह में बनकर तैयार हो जायेंगे साथ ही अगले महीने महावीर नगर में भी भवनों का निर्माण शुरू हो जायेगा। इसके बाद कुलगांव तथा सकरापुर में भी भवनों का निर्माण होना है। दोनों प्रोजेक्ट राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे है स्वीकृति मिलने के बाद उनपर भी काम शुरू कर दिया जायेगा।