Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक वाटर जनित रोग, जेई आदि से बचाव के लिए विशेष पखवाड़ा

दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक वाटर जनित रोग, जेई आदि से बचाव के लिए विशेष पखवाड़ा

डीएम ने आईजीआरएस के लंबित मामले पाये जाने पर डीएम ने कई एसडीएम, जिलास्तरीय अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा आदि अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम, शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
विशेष अभियान की सफलता के लिए अधिकारी, कर्मचारी आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का करें निर्वहन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित आईजीआरएस प्रणाली के लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रणाली पर प्राप्त सन्दर्भो जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक स्तर तथा अधिशाषी अधिकारी स्तर पर प्रकरणों का निस्तारण न होने पर कई एसडीएम, बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया और कहा कि समयवधि के अन्तर्गत निस्तारण न होने पर या निस्तारण समयावधि में न होने पर वह सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चला जाता है जिसके कारण राज्य स्तरीय मूल्यांकन में जनपद को सन्तोषजनक स्थान प्राप्त नही हो पाता है साथ ही शासन स्तर पर भी उच्च स्तर पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में भी अप्रसन्नता जाहिर की जाती है अतः ऐसे में अधिकारी अपने-अपने विभागो के प्रकरणों को स-समय निस्तारण कराये भविष्य में इस प्रकार की पुर्नावृत्ति न हो इसका व्यक्तिगत रूप से ध्यान रखा जाये।
डीएम ने समीक्षा बैठक में पाया गया कि आईजीआरएस आदि के प्रकरण है जिसमें अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा, एसडीएम अकबरपुर, रसूलाबाद, डीएसओ, अधिशांषी अभियंता सिंचाई, एलडीएम, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम, पुलिस, तहसील, विद्युत, समाज कल्याण, पंचायती राज, बीएसए, पीडब्लूडी, सीबीओ, चिकित्सा आदि स्तरों पर लंबित प्रकरण है इसके अलावा अधिकारियों के सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस के भी प्रकरण लंबित है उनको तत्काल निराकरण करायें। आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस आदि ने यदि भविष्य में निर्धारित समयावधि में सन्दर्भो का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण नही किया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं स्वच्छता मिशन में ओडीएफ व पोषण मिशन में बच्चों को कुपोषण से पोषित की ओर बनाना आदि कार्यो हेतु तहत जो भी अधिकारी गोद गांव लिये है उनमें विकास कार्यो में अपेक्षित प्रगति लाये तथा रिर्पोट दे तथा जो भी अधिकारी गोद लिये है वे गोद लिये गांवों को गंभीरता के साथ गांव का निरीक्षण कर गांव की समस्या आदि को ससमय निपटायें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शासकीय कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बिन्दुओं पर गहराई से समीक्षा की जिनमें इसके पूर्व समीक्षा बैठको में उन्होंने व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए नये निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कार्यो को समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चताया कि वे पुराना ढर्रा बदले अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसी राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग प्रभावी नियंत्रण हेतु एक विशेष पखवाड़ा चालाया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए गंभीरता से गंभीरता से कार्यो को करना है। इसी दौरान स्कूल चलों अभियान, स्वच्छता, राशन, दिव्यांगों को पेंशन, खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराना, ईओ द्वारा साफ सफाई को विशेष ध्यान दिलाना, कृषि विभाग द्वारा चुहों के माध्यम से फसलों को नुकसान पहुंचता है इसके रोकथाम के उपाये किसानों को बताना है। खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कराना उनको सही कराना है। विशेष पखवाडा अभियान के तहत विशेष जेई, टीकाकरण का अभियान भी चलेगा। अचानक तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, गर्दन का अकड़ना, मदहोसी, झटकों का आना तथा बेहोसी आना जेइ का लक्षण हो सकता है। जेई का कारण एक विशेष प्रकार के विषाणु, जापानी इन्सेफ्लाइटिस वायरस के द्वारा होता है। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है। समस्त सीएचसी, पीएचसी में इसका इलाज है इसको आमजन को बताया जाये। मच्छरांे से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, मच्छरदानी का प्रयोग, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। ग्राम प्रधान, एएनएम, आंगनबाडी, कोटेदार, अध्यापक, प्रधानाध्यापक, ग्राम्य विकास अधिकारी, सफाई कर्मचारी, समस्त अधिकारी इस विशेष पखवाडें में शामिल होकर अभियान को सफल बनाये। इस मौके सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, समस्त एसडीएम, बीडीओ, ईओ आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।