Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब डा0 भीमरावरामजी अम्बेडकर का चित्र सभी कार्यालयों में लगाया जा रहा है- मुकुट बिहारी वर्मा

बाबा साहब डा0 भीमरावरामजी अम्बेडकर का चित्र सभी कार्यालयों में लगाया जा रहा है- मुकुट बिहारी वर्मा

सहकारिता मंत्री सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता करते हुए

सरकार के सफलता के एक वर्ष पूर्ण होने पर सहकारिता मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एक साल नई मिसाल को मिसाल के रूप में किया बखान
एक साल नई मिसाल प्रस्तुत कर राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर सबका साथ सबका विकास बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहीं हैः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक एक साल पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के सर्किट हाउस में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार लोक कल्याण के प्रति समर्पित होकर बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। वर्तमान सरकार प्रदेश को विकसित एवं समृद्ध बनाने के लिए विकास योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है। सीमित संसाधनों के बीच उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए यह एक चुनौती थी जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर प्रदेश का चैमुखी विकास कर प्रदेश को सबका साथ सबका विकास उत्तम व विकासशील प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य कर एक मिसाल पेस की इसी लिए सरकार हुआ विकास बढ़ा विकास सबका साथ सबका विकास उपलब्धियों को एक साल नई मिसाल के रूप में प्रस्तुत किया है। प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर एक साल- नई मिसाल‘ प्रेसवार्ता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथन को दोहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा अपराध और अपराधियों के प्रति जोरो टालरेंस एवं हस्तक्षेप रहित पुलिसिंग से पुलिस में कानून का राज स्थापित किया है। किसानों का एक लाख करोड से ऊपर कर्ज माफ किया गया। वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया और गरीबों को कई लाभ परक योजनाओं के साथ ही 32 लाख बिजली के कनेक्शन भी निःशुल्क दिये। समूह ग व घ की रिक्तियों में इन्टरव्यू समाप्त किया गया। 32 लाख गरीबों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया। इन्वेस्टर समिट प्रदेश में पहली बार आयोजित हुआ जिसमें 4 लाख करोड के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उज्जवला योजना के तहत 56 लाख गैस कनेक्शन दिये गये तथा पहली बार प्रदेश में यूपी दिवस का भी आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय आदि महापुरूषों के बताये हुए रास्तों पर चलकर सबका साथ सबका विकास का कार्य कर रही है। खूब पढ़ो-आगे बढ़ों के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, बेसिक शिक्षा परिषद के 1,58837 विद्यालयोें में इस वर्ष कुल 1,54,22,047 बच्चांे का दाखिला कराया गया। शासकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक निःशुल्क पाठ पुस्तकों का शत प्रतिशत वितरण, 1,67 करोड छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनीफार्म, निःशुल्क बैग, जूता, मोजा एवं स्वेटर भी दिये गये। मंत्री जी ने बताया कि अब सरकार प्रत्येक ब्लाक में पांच-पांच अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय को खोलकर अंग्रेजी के साथ सभी विषयों को पहले से अधिक बेहतर तरीके से पढ़ाने का इंतजाम कर रही है। राजधानी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में 50 हजार से अधिक लोगों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया गया। लोगों में योग के प्रति जागरूकता तथा जन सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्यों में योग सफल रहा। जनपद कानपुर देहात में भी योग दिवस का आयोजन जिलास्तर, सभी तहसील स्तर पर किया गया जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में जनपदस्तरीय स्टेडियम में आयोजित योग दिवस में 5 हजार, तहसील, ब्लाकों तथा अन्य को मिलाकर लगभग 75 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। 10 हजार लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया। फरवरी 2018 तक 55654 मजरों का ऊर्जीकरण,3163689 विद्युत संयोजन निर्गत किये गये। विद्युत संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु विभाग द्वारा 24 घंटे हेल्पलाइन नं0 1912 की व्यवस्था पूरी तरह से सक्रिय रही। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की भांति शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को भी निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, इस योजना में 32 लाख परिवारों को विद्युत संयोजन से जोडा गया। सहयोग को सदैव तत्पर सहकारिता की जानकारी देते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री ने बताया कि 16.27 लाख रूपये केसीसी कार्ड का वितरण कर कृषकों को डिजिटल पेमेन्ट सुविधाओं से लाभांवित, पीसीएफ एवं पीसीयू के माध्यम से 16.00 लाख मै0 टन गेंहू खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 19.25 लाभ मै0 टन गेंहू की खरीद, जो लक्ष्य का 120.32 प्रतिशत है। इससे 466373 कृषक लाभान्वित हुए। गर्त वर्ष समान अवधि में 3.51 लाभ मै0 टन गंेहू की खरीद की गयी थी। प्रदेश सरकार कई क्षेत्रों में देश के विकास में अव्वल है। जहां प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारांे ने भी प्रश्न दागे उन्होंने पूछा स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों के दाखिले करायें जाये जायेंगे तो क्या जो शिक्षक स्कूल में पढ़ाने नही आते है तो प्रदेश सरकार शिक्षक स्कूल चलो अभियान चलायेगी इस मामले में मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर भी सख्ती से कार्य कर रही है और स्कूल न आने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्यवाही होगी।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने खाद्य एवं रसद विभाग की जानकारी देते हुए बताया कि 37 लाख नये राशन कार्ड बनाये गये जिसमें 1 लाभ अन्त्योदय कार्ड शामिल है। कृषि विकास का बने आधार किसानों की आय दोगुना करने की पहल की गयी है। उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में नंबर वन पर है। कर प्रक्रिया का सरलीकरण, राजस्व में वृद्धि वाण्ज्यि कर द्वारा प्रदेश में जीएसटी के रूप में कर संग्रहण की अत्यन्त सरल एवं पारदर्शी कर प्रणाली लागू की गयी, जीएसटी के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा लगाये जा रहे 8 करों को समाप्त कर केवल एक कर लागू किया गया।
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मात्र एक साल में अनेक ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिसमें आमजन का सरकार के प्रति विश्वास बढा है और प्रदेश में नही बल्कि पूरे देश में इसकी सकारात्मक चर्चा है। सरकार ने वीआईपी कल्चर को समाप्त किया। सरकारी और गैर सरकारी वाहनों से लालबत्ती का प्रचलन बंद किया तथा विद्युत की जिलों में 24 घंटे अनवरत बिजली आपूर्ति देने का एक साहसिक निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार लोगों की भोजन, आवास, सड़क, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखने के लिए निरन्तर सजग है। प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन हो, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो, आम जनता को स्वास्थ्य और परिवहन की अच्छी सुविधा मिले राज्य सरकार ने इस दिशा में भी ठोस प्रयास किए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 को ‘गरीब कल्याण वर्ष’ के रूप में मनाया गया। इसके अलावा हर साल 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया गया है। समाज के निर्माण में सभी क्षेत्रों एवं वर्गों के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी केन्द्र सरकार की भांति, ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अवधारणा के अनुरूप जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था मूलतः कृषि पर आधारित है। इसलिए जब तक गांव एवं किसान की वर्तमान स्थिति में सुधार नहीं आएगा, तब-तक राज्य तेजी से प्रगति के पथ पर आगे नहीं बढ़ेगा। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार किसानों के हितों को प्राथमिकता दे रही है। किसानों को खाद, बीज के साथ-साथ अन्य कृषि निवेशों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश को माफियामुक्त, गुण्डामुक्त तथा भ्रष्टाचारमुक्त कराने के लिए कृत संकल्प है। इसके तहत भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है। एण्टी भू-माफिया पोर्टल को लाँच किया गया है। भू-माफियाओं से बडी संख्या में हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि अवमुक्त कराई गई है। वी0आई0पी0 कल्चर को समाप्त करने के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर राज्य में लाल व नीली बत्ती के प्रयोग को पूरी तरह समाप्त किया गया है। प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार द्वारा ‘एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड’ के गठन जैसे कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं, जिनका असर पूरे प्रदेश में हुआ है। अब महिलाएं तथा बच्चियां पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रही हैं। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना और सुदृढ़ करने तथा उनके सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के दृष्टिगत, कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए ‘मुखबिर योजना‘ की शुरुआत की गई है। राज्य सरकार द्वारा महिला हेल्पलाइन ‘181’ का संचालन किया जा रहा है। ‘181’ एक टोल-फ्री नम्बर है, जिस पर 24 घण्टे में किसी भी समय काॅल करके,कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका सहायता प्राप्त कर सकती है। ‘181’ हेल्पलाइन के तहत ‘64 रेस्क्यू वाहन को लाँच किया गया है। इस प्रकार, प्रदेश के समस्त 75 जिलों में अब यह वाहन महिलाओं की सहायता के लिए उपलब्ध हैं। जनता को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा’ के तहत 150 एम्बुलेंस संचालित की जा रही हैं। लखनऊ मेट्रो रेल का संचालन भी प्रारंभ हुआ। मेट्रो पर सरपट मेट्रो टेªन दौड रही है। इसके माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश का आर्थिक विकास होगा, वहीं दूसरी ओर हमारे नौजवानों को राज्य में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। प्रदेश सरकार के एक वर्ष में जहां प्रदेश में लाभ परक व कल्याणकारी कार्यक्रमों की धूम रही वहीं जनपद में भी अनेक सरकार के लाभ परक कार्यक्रमों, योजनाओं से जनपदवासियों को लाभांवित किया गया। जिसमें हाल ही में अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का सामूहिक विवाह कराकर जनपद में जहां उपलब्धी हासिल की वही 24 जनवरी को भव्य तरीके से अकबरपुर महाविद्यालय में यूपी दिवस भव्य तरीके से मनाया गया। जिसमें रूपया 8179. 78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास भी प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा व सासंद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि द्वारा किया गया। महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसौदिया, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। लोकार्पण/शिलान्यास कार्यो में अकबरपुर रनियां विधानसभा बस डिपो तथा वर्कशाप माती, समाज कल्याण विभाग सिडको रू0 439.53 लाख, रसूलाबाद में समाज कल्याण विभाग सिडको नवीन आईटीआई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद आदि 487.89 लाख रूपया, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम शैयायुक्त एमसीएच विंग का निर्माण रू. 1920.69 लाख, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम द्वारा कलेक्टेªट में मीटिंग हाल का सौन्दर्यीकरण, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण द्वारा सिकन्दरा विधानसभा में गुबार से पिचैरा यमुना घाट तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 56.84 लाख व राजस्व ग्राम रोहणी का मजरा डेरा सम्पर्क मार्ग का निर्माण रू0 53.64, सिकन्दरा- झींझक-रसूलाबाद मार्ग कि0मी0 1 मानकपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 59.78 लाख, ग्राम स्वरासी मजरा भटेलनपुरवा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 73.95 लाख रू0 तथा भोगनीपुर विधानसभा के लोक निर्माण विभाग के देवीपुर से डेरा बंजारन सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 21.63 लाख रू0, नलकूप विभाग के अकबरपुर रनियां ग्राम बागपुर विकास खंड मैथा से राजकीय नलकूप संख्या 28.03 रू0 लाख, ग्राम मुरलीपुर विकास खंड मलासा में राजकीय नलकूप संख्या भोगनीपुर 28.03 लाख रू0, सिकन्दरा विधानसभा सभा के ग्राम मनकापुर सिकन्दरा विकास खण्ड संदलपुर ग्राम साधूपुर झींझक राजकीय नलकूप रसूलाबाद प्रत्येक 28.03 लाख रू0 तथा सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के किसान कल्याण केन्द्र विकास खंड अकबरपुर कृषि विभाग लागत रू0 80.59 का शिलान्यास भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया था जिसका कार्य प्रगति पर है। विद्युत विभाग के अकबरपुर रनियां के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र न्यू रनियां ब्लाक सरवनखेड़ा लागत 201.00 रू. लाख का लोकार्पण किया। भोगनीपुर विधानसभा के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, मुंगीसापुर, दोहरापुर, ब्लाक भोगनीपुर 250.00 लाख तथा सट्टी ब्लाक भोगनीपुर के 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के लागत रू. 250.00 रू. लाख का 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास के बाद कार्य प्रगति पर है कानपुर देहात के समस्त विधानसभाओं के प.ं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत कानपुर देहात के 616 ग्रामों/मजरों के विद्युत करण एवं सहयोजन निर्गत करने का कार्य लागत रूपये 4000.00 लाख का लोकार्पण किया जा चुका है।
प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि ने जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाकर प्रदेश, देश व समाज के विकास में योगदान दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 45 हजार 528 का ऋण मोचन, 2 अरब, 39 करोड़ 14 लाख 39 हजार रूपयें का ऋण मोचन का लाभ हुआ है। कुल किसान 82हजार 34 कुल किसान थे, जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो को भी जनता को विधायक, जिलाधिकारी, डीसी मनरेगा आदि द्वारा बताया गया। 31 मार्च को जनपद में ग्राम प्रधानों का सम्मेलन भी आयोजित कर उनको सरकार की योजनाओं संबंधी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, सीडीओ केदारनाथ सिंह, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, विधायक निर्मला संखवार, अजीत सिंह पाल, सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित बडी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित थे। प्रदेश के सहकारिता मंत्री व प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कार्यक्रम में सभी प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश की पुस्तक हुआ विकास बढ़ा विश्वास, एक साल नई मिसाल पुस्तक तथा जनपद के उपलब्धियों का विवरण पुस्तक भी दी। उपस्थित पत्रकार बन्धुओं ने प्रभारी मंत्री से कई प्रश्न पूछे जिसका मंत्री जी ने सहज सरल भाव से जबाव दिया। पत्रकारों के पूछने पर मंत्री ने बताया कि संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 भीमरावरामजी अम्बेडकर का चित्र सभी कार्यालयों में लगाया जा रहा है सरकार आरक्षण के पक्ष में है। सरकार द्वारा गरीबों, पिछडों, महिलाओं के विकास के साथ ही सबका साथ सबका विकास कर रही है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह भी उपस्थित थे।