Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर की गई चर्चा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। गवर्नमेंट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में पेंशनर्स दिवस ओमशंकर पचैरी की अध्यक्षता में मनाया गया। आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां, महामंत्री भंवर सिंह पौरूष, मंडलीय अध्यक्ष आर.पी.शर्मा, राजकुमार पचैरी, एस.पी.एस.राना, अतुल कुमार जैन, आशु कवि अनिल बौहरे, बसन्त लाल अग्रवाल, अब्दुल सलाम गौरी, विकेन्द्रदास, ओमशंकर पचैरी ने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां ने पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। महामंत्री भंवर सिंह पौरूष ने मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सम्मेलन की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी ने संगठन के आय-व्यय का विवरण दिया। प्रभूदयाल दीक्षित ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर भोजराज सिंह मोन, श्यामबाबू चिंतन, कुसुम शर्मा, सुरेश चन्द्र रावत आदि उपस्थित थे। अन्त में मृतक पेंशनर्सों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त की गई।