Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दून पब्लिक स्कूल में आज मैश-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया

दून पब्लिक स्कूल में आज मैश-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज मैश-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि स्कूल में आज से 2 दिवसीय खेल प्रतियोगितायें भी शुरू हो गईं और इन प्रतियोगिताओं में जिले भर के 13 स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं।  दून पब्लिक स्कूल में आज एनआईआईटी संस्था की ओर से मैथ-ए-मैजीशियन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता को फस्र्ट और सैकिन्ड दो राउंड में कराके विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हुये पूर्ण करायी।
प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से कृष्णकान्त शर्मा कक्षा 7 और अंशिका शर्मा कक्षा 6 ने गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर स्वयं को और अपने स्कूल को गौरवान्वित किया तथा जूनियर वर्ग में प्रशान्त सिंह कक्षा 5, जुगनू चाहर कक्षा 4 तथा माधवसिंह कक्षा 3 ने भी गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर दून पब्लिक स्कूल को ज्ञान के क्षेत्र में स्थापित व सम्मानित करवाया। इन सभी छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी। दून पब्लिक स्कूल में आज ही सहोदय बैडमिन्टन क्लस्टर संस्था द्वारा एक बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे द्वारा एक बैडमिन्टन का मैच खेलकर किया गया। इस प्रतियोगिता में हाथरस शहर के 13 स्कूल के 145 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है जो 21 से 22 दिसम्बर तक चलेगी।