Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सप्तम श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 26 से

सप्तम श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ 26 से

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्री कैला देवी कदम बजार दुकानदार समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि 26 दिसम्बर से सप्तम श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ नौ दिवसीय कथा का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कलश यात्रा 26 दिसम्बर को नगर के राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर डाकखाना चैराहा होते हुये भागवत पंडाल में पहुंचेगी। कलश यात्रा में 201 तांबे के कलश, 151 स्टील के कलश एवं 101 मिट्टी के कलश सौभाग्यवती महिलायें सिर पर कलश धारण करके चलेंगी। कलश यात्रा के आकर्षण के केंद्र इटावा के घोड़े, काली अखाड़े, ऊंट,गणेश जी की झांकी श्री राधाकृष्ण की झांकी आदि शामिल रहेंगी। कलश यात्रा का शुभारंभ व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष महेश पूरन हरी झंडी दिखाकर करेंगे। पावनधाम वृंदावन से आये बृजबिहारी महाराज की आरती करूणानिधि गर्ग व मदनलाल गुप्ता संयुक्त रूप से करेंगे। भागवत कथा का शुभारम्भ जीके शर्मा (अशोका माॅल) वाले फीता काटकर करेंगे। वार्ता के दौरान राकेश यादव, शशिकान्त शर्मा, अजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, पवन गुप्ता, दिनेश प्रजापति, मुकेश गांधी, संजय पोरवाल आदि उपस्थित रहे।