Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएन सेन बालिका विद्यालय के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई

एसएन सेन बालिका विद्यालय के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज कानपुर के तत्वाधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी बताया कि एसएन सेन इंटर कॉलेज द्वारा 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रक्तदान स्वच्छता वृक्षारोपण यातायात अंगदान, तम्बाकू, डिजिटल पेमेंट जल संरक्षण आदि विषयों पर आम लोगों को जागरुक करने के लिए कैडेटों ने जनमानस को संदेश दिया। पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गली गली में साफ-सफाई को बढ़ावा देना एवं सार्वजनिक शौचालयो का निर्माण कर खुले में शौच को बंद करना होता है। कैडेटों ने स्वच्छता के प्रति एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को बताया कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है। मुख्य रुप से उपस्थित कर्नल एचएस सिरोही, कैप्टन इंदु मिश्रा, प्रतिमा यादव, सुमन आर्या थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़, भुपाल थापा, आदि लोग मौजूद रहे।