कानपुर। पश्चिम बंगाल में हिन्दू समाज पर अत्याचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक बैठक आयोजित की। यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया के नेतृत्व में हुई, जिसमें संगठन के कई पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान भदौरिया ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और हिन्दू समाज को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, जिससे हालात और अधिक बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दू समाज पर अत्याचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। संगठन के प्रदेश मंत्री पंकज राजावत ने ममता सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। वहीं, मंडल अध्यक्ष महेन्द्र तोमर ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दंगाइयों को संरक्षण दे रही है और बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों को खुली छूट दी जा रही है, जिससे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। बैठक में संगठन के कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।