Wednesday, April 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पृथ्वी दिवस पर डाक विभाग ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

पृथ्वी दिवस पर डाक विभाग ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम

लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा मंगलवार को “पृथ्वी दिवस” के अवसर पर लखनऊ जी.पी.ओ. में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और सतत विकास के लिए सामूहिक प्रयास को प्रेरित करना था। इस अवसर की स्मृति में एक विशेष विरूपण (Special Cancellation) भी जारी किया गया। मुख्य अतिथि प्रणव कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमंडल लखनऊ और विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार राय, पोस्टमास्टर जनरल, मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ तथा सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जी.पी.ओ. ने इस विशेष विरूपण का अनावरण एवं विमोचन किया। कार्यक्रम में लखनऊ जी.पी.ओ. के अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ संकलनकर्ता और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्कूली बच्चों के बीच पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और धरती की रक्षा में योगदान देने का आह्वान किया। वहीं, मुख्य अतिथि ने कहा कि डाक विभाग पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने कार्यों का अभिन्न हिस्सा मानता है और इसके लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर (प्रथम) राजेश कुमार, (द्वितीय) किरण सिंह और परिवाद निरीक्षक हिमांशु कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।