Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दलितों पर घटनाओं को लेकर भारतीय दलित पैंथर ग्रुप ने कलेक्ट्रेट में एसीएम को ज्ञापन सौंपा

दलितों पर घटनाओं को लेकर भारतीय दलित पैंथर ग्रुप ने कलेक्ट्रेट में एसीएम को ज्ञापन सौंपा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। उत्तरप्रदेश में बीते दिनों हुई दलितों पर घटनाओं को लेकर भारतीय दलित पैंथर ग्रुप ने कलेक्ट्रेट में एसीएम को एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि सहारनपुर में हुई बीती 9 मई को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के छोटे भाई सचिन वालिया की सरेआम गोली मारकर हत्या वहीं कासगंज में सफॉइ विवाद को लेकर व्यक्ति को गोली मारने का मामला बदायूं में गेहूं न काटने को लेकर व्यक्ति को बांध कर पीटा जाता है राजधानी लखनऊ में नाबालिग के साथ रेप के प्रयास के मामले में अब तक सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाई न करने के बाद शुक्रवार को भारतीय दलित पैंथर के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दलितों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ डीएम के माध्यम से एसीएम को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को भारतीय दलित पैंथर के अध्यक्ष धनी राम की अगुआई में सैकड़ो दलित लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां राज्य सरकार का विरोध करते हुए एसीएम को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष धनीराम ने मांग करते हुए बताया कि प्रदेश में दलित अब सुरक्षित नही है और इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है हमारी मांग है कि सहारनपुर में जो हत्या हुई है उनके हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। वही सचिन वालिया के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी दे और एक सदस्य को नौकरी भी मुहैया करवाएं। कासगंज में भी सफॉइ विवाद के मामले में सख्त कार्यवाई की जाए बदायूं व लखनऊ में भी त्वरित कार्यवाई का आश्वाशन दें।