Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डेंगू की रोकथाम व बचाव हेतु मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

डेंगू की रोकथाम व बचाव हेतु मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश

2016-09-26-8-sspjsडेंगू व सामान्य बुखार की रोकथाम के लिए अधिकारी पूरी तरह सक्रिय, सतर्क व सचेत रहें-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा है कि वर्तमान में प्रदेश में बुखार एवं डेंगू का प्रकोप चल रहा है। सामान्य बुखार को भी डेंगू मानते हुए जनसामान्य में घबराहट की स्थिति देखी जा सकती है। अतः जनसामान्य को जागरूक कर सीएमओ तथा एमओआईसी प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मण्डलायुक्त मो0 इफ्तेखारूद्दीन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप बुखार, डेंगू की रोकथाम बचाव तथा नियन्त्रण के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही करें। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि बुखार एवं डेंगू पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु शिक्षा विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम विकास, महिला एवं बालकल्याण नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि को दिशा निर्देश दिए गए हैं जिनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी चिकित्सालयों में प्रचुर मात्रा में दवाओं की उपलब्धता भी बनाए रखने के साथ ही साथ चिकित्सालय परिसर में प्रचार प्रसार द्वारा वेक्टर जनित रोगों की विस्तृत जानकारी व बचाव के उपाय आने वाले मरीजों को बतायें। इनकी रोकथाम हेतु स्कूलों में छात्रों को जागरूक करने के प्रयास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक करें। समस्त विद्यालयों में प्रार्थना सभा में बताया जाये कि सभी छात्र कालेज/विद्यालय परिसर एवं अपने निवास स्थान के आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। घर के आस-पास पडे़ पुराने बर्तनों, कूलर, खाली डिब्बे, पैकेट आदि जिनमें पानी एकत्र होने की सम्भावना हो उनमें पानी न एकत्र होने दें। कूलर का पानी प्रति सप्ताह बदलते रहें। क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए जल एकत्रित न होने दें। गड्ढों को भरवा दें। छात्र पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें तथा पैरों को ढ़का रखें जिससे मच्छर न काटने पाएं। पंचायत विभाग द्वारा नालियों एवं नालों में जल बहाव को अवरोधित न होने दें। ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करते हुए स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। हैण्डपम्प कुओं के पास अनावश्यक जल एकत्रित न होने दिया जाये। ग्राम विकास नगर विकास अनावश्यक जलभराव के स्थलों को समाप्त करना, नालियों एवं नालों में जल बहाव को अवरोधित न होने दें। रोगों से बचाव व जलभराव वाले स्थानों की सफाई एवं उसमें मिट्टी का तेल डलवाने की सुदृढ़ व्यवस्था की जाये। चिकित्सालयों में फीवर हैल्थ एवं काउन्सिलिंग कर डेस्क की स्थापना करायें। उस पर एक प्रशिक्षित व्यक्ति की तैनाती करें जो बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों को मलेरिया एवं डेंगू के बारे में काउन्सिलिंग कर बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों को मलेरिया एवं डेंगू के बारे में बचाव रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दे सके। सीएमओ, एमओ, आईसी, सीएमएस आदि यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल के आस-पास जलभराव की स्थित न उत्पन्न हो। चिकित्सालय में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किया जाये। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत में अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के साथ ही फागिंग भी कराएं।