Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत टीम की छापेमारी से हड़कम्प

विद्युत टीम की छापेमारी से हड़कम्प

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान व ताबड़तोड़ छापेमारी के तहत विद्युत विजीलेंस टीम द्वारा आज शहर के रमनपुर, श्रीनगर, नई बस्ती आदि क्षेत्रों में छापेमारी किये जाने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप मच गया।
विद्युत विजीलेंस की टीम ने शहर के मौहल्ला रमनपुर, श्रीनगर व नई बस्ती में विद्युत चैकिंग करते हुए तमाम घरों पर छापेमारी की गई तथा टीम को जहां कई घरों में बिजली चोरी मिली वहीं कई बकायेदारों के विद्युत कनैक्शन भी काट दिये गये। विद्युत विजीलेंस टीम की छापेमारी से क्षेत्रीय लोगों में भारी हडबडाहट व भय जैसा माहौल रहा तथा विद्युत टीम द्वारा जिन घरों में बिजली चोरी पकडी गई है उनके खिलाफ कार्यवाही तैयारी की जा रही है।