Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चैयरमैन बाॅल चाचा के जन्म दिवस पर जिला अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

चैयरमैन बाॅल चाचा के जन्म दिवस पर जिला अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करतीं जायन्ट्स ग्रुप की सदस्यायें।

जायन्ट्स इंटर नेशनल ग्रुप की चारों शाखाओं के लोगो ने लिया हिस्सा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जायन्ट्स इंटरनेशनल ग्रुप के बाॅल चैयरमैन नाना जी के जन्म दिवस के मौके पर एक भव्य सामूहिक रक्तदान शिविर कैम्प जिला अस्पताल में लगाया गया। जिसमें दर्जनों लोगो द्वारा रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के दौरान चारों शाखाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंगलवार की सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिला – पुरूष ब्लड बैक की ओर जाते लोगो को दिखायी दिये। जहां देखा गया कि जायन्ट्स इंटर नेशनल गु्रप द्वारा अपनी चारो शाखाओं के लोगो के साथ एक भव्य सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के दौरान संस्थान के लोगो द्वारा एक -एक कर लगभे पांच दर्जन से अधिक लोगो द्वारा रक्तदान किया गया। काफी लोगो ने रक्त देने के लिए अपना नाम पता भी अंकित कराया। जिससे समय चलते रक्त की आवश्यता पडने पर उनको बुलाया जा सकता है। संस्था के अध्यक्ष संदीप बसंल एडवोेकेट, सचिव अजित जैन, अमोल बसंल ने सयुक्त रूप से बताया कि आज जायन्ट्स ग्रुप के बाॅल चैयरमैन नाना जी का जन्म दिवस है। इस मौके पर हम लोगो ने रक्तदान शिविर लगाया है। साथ ही कहा कि रक्त दान ही सबसे बडा दान है। एक यूनिट रक्त करने से लगभग चार लोगो की जान बचायी जा सकती है। इस पूनित कार्य में हम लोगो द्वारा सहभागिता दी है। हर व्यक्ति का सदेश देना चहाते है कि अपने सभी शुभ कार्यो में एक युनिट रक्त प्रति व्यक्ति करता है। तो मरने वाली की जान बवायी जा सकती है। आज लगभग 100 लोगो द्वारा इस शिविर में भाग लिया गया। कार्यक्रम के दौरान अमित जैन कार्यक्रम सयोजक के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।