Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीबों को स्वयं सेवी संस्था ने वितरित किये कम्बल

गरीबों को स्वयं सेवी संस्था ने वितरित किये कम्बल

2016-12-26-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सर्दी व शीत लहर का मौसम है, अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाएं गरीबों को कम्बल वितरित करवाने आदि की समुचित व्यवस्था करें। एसडीएम, तहसीलदार तथा राजस्व अधिकारी शासन द्वारा प्राप्त बजट का इस्तेमाल गरीबों व ठण्ड से सिकुड़ते बच्चों को चिन्हित कर उन्हें उपलब्ध कम्बल आदि वितरित कराएं। कम्बल वितरण में पात्रता का विशेष ध्यान दें, इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर कार्य करें। गनेशा मेमोरियल ट्रस्ट रायपुर कानपुर देहात एवंव बाल एवं वृद्ध सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में अकबरपुर विकासखण्ड के सलावतपुर गांव में लगभग 2 दर्जन गरीबों को कम्बल वितरण किए गए। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, संस्था के सचिव सौरभ तिवारी व व ट्रस्ट के पदाधिकारी श्रवण सिंह शेखावत, प्रमोद द्विवेदी, नन्द किशोर शर्मा द्वारा गांव के सतेन्द्र कुशवाहा आदि के सहयोग से स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदत्त कम्बलों को वितरित किया। लाभार्थियों में अन्नपूर्णा, उमादेवी, भगवानदीन, श्रीकान्ती, ननखी देवी, मीना देवी, सोनी देवी, नीलम, छोटीदेवी, पुष्पा देवी, आदि सहित लगभग दो दर्जन गरीबों ने कम्बल प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में संस्था के पदाधिकारियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक गरीब व निर्धन पात्र लोगों को कम्बल व गर्म कपडे़ वितरित करने का कार्य जारी रखें। सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि कमजोर वर्ग के लोगों को भविष्य में भी कई अन्य स्थानों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किए जाएंगे। कम्बल इस कार्य में वृद्ध महिलाओं का विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। रास्ते से जा रहे संस्था द्वारा माती में मुख्यालय के पास ठण्ड से ठिठुरती महिला को भी कम्बल प्रदान किया गया।