Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेडिकल स्वामी को मारपीट कर किया घायल

मेडिकल स्वामी को मारपीट कर किया घायल

घटना के बाद नगदी से भरा बैग ले उडे बदमाश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र रोडबेज बस स्टेण्ड के समीपन मनोज मेडिकल पर विगत रात्रि में बादमाशों द्वारा हमला बोलते हुए दुकान स्वामी को घायल कर नगदी ले गये। घटना की जानकारी नगर विधायक के घर पहुचे पर मामले की पूछताछ के दौरान हो सकी। दुकान स्वामी इतना भयभीत है कि वह पुलिस को रपट लिखवाने से भी डर रहा है।
थाना उत्तर क्षेत्र के गंज मौहल्ला निवासी पंकज दत्त बसंल की रोडबेज बस स्टैण्ड के समीप मनोज मेडिकल के नाम से दुकान है। सोमवार की रात्रि में दुकान को रोजाना की तरह ताला लगाकर वह अपने घर जाने के लिए तैयार हो रहा था। उसी दौरान बाइक सवार तीन-चार बदमाशों ने आकर पंकज को दबोच लिया। जिसके साथ मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर नोटों से भरा थैला लेकर भाग निकला। घायल दुकान स्वामी को रात्रि में ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। बदमाशों के भय से दुकान स्वामी उसके परिजन घटना के बारे में बताने से डर रहे थे। आज सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान स्वामी के घर नगर विधायक मनीष असीजा पहुचे। जहां आसपास के दुकानदार भी मौजूद थे, नगर विधायक ने थाना दक्षिण प्रभारी को पीड़ित के घर बुलाने के बाद घटना की जाॅच कर कार्यवाही करने की बात कही। लेकिन बदमाशों की मार से दुकान स्वामी काफी घबराया हुआ था। जो कि कार्यवाही नही चा रहा है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।