Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंदसौर पीड़िता के दोषी को फांसी हो-बजरंगदल

मंदसौर पीड़िता के दोषी को फांसी हो-बजरंगदल

सासनी, जन सामना संवाददाता। मंदसौर में बलात्कार से पीडित मासूम दिव्या के परिजनों को धैर्य धारण हेतु बजरंग दल पदाधिकारियों और कार्रकर्ताओं ने सोमवार की रात में केंडिल मार्च निकाला। जिसमें कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मासूम के साथ दुराचार करने वाले को बीच चैराहे पर फांसी देने की मांग की। सोमवारकी रात केंडिल मार्च निकाल रहे बजरंग दल के कार्रकर्ता और पदाधिकारियों का एक ही नारा था कि दोषी इरफान को बीच चैराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। केंडिल मार्च न्यू कोतवाली चौराहे से शुरू होकर आशा नगर, पारस कालोनी, बजरिया, मोहल्ला पथवारी, गांधी चौक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, कन्या इंटर कालेज, विष्णुुपुरी, के.एल, जैन इंटर कालेज होते हुए पुनः कोतवाली चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीडिता के परिजनों को धैर्य धारण करने तथा पीडिता मासूम के शीध्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना की।