Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केंद्र और प्रदेश सरकार दलितों के उत्पीड़न के लिए कुछ नहीं कर रही-धनीराम पैंथर

केंद्र और प्रदेश सरकार दलितों के उत्पीड़न के लिए कुछ नहीं कर रही-धनीराम पैंथर

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में नाना राव पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को जिला अधिकारी के माध्यम से संबोधित ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में 8 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज उठाई गई दलित उत्पीड़न को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए गए और कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार और प्रदेश में बैठी योगी सरकार दलितों के उत्पीड़न के लिए कुछ नहीं कर रही दलितों का शोषण किया जा रहा है। दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है, यह सरकार पूंजी पतियों की सरकार है और सिर्फ पूंजी पतियों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम पैंथर, जितेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह लॉडर्, मौलाना अब्दुल हादी, पवन गुप्ता, अतर नईम, राहुल गौतम, सुशील गौतम, मदनलाल भाटिया आदि मौजूद रहे।