पदाधिकारियों ने तुलसी के पौधों का किया वितरण
फिरोजाबाद, श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। श्री श्री 1008 श्री महाराज अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वाधान में श्री महाराज अग्रसेन जी के जन्म उत्सव पर होने वाले सात दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में 27 सितम्बर को प्रातः श्री रामलीला मैदान स्थित श्रीराज राजेश्वरी कैला देवी के मंदिर में प्रारम्भ में तुलसी पौधे के वितरण के साथ प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि जिस घर के आंगन में तुलसी का पौधा स्थापित होता हैं वह घर एक तीर्थ स्थान के बराबर होता हैं तुलसी के पत्ते के स्पर्श मात्र से जो वायु घर में प्रवेश करती हैं उससें कीट तरंगे नष्ट हो जाते हैं एवं उस घर में रोग वाधा आदि नहीं आते। तुलसी हिन्दूओं के लिए पवित्र हैं। दिनांक 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे स्थानिय सुहाग नगर स्थित राजकीय बाल सुधार केन्द्र पर बच्चो को फल वितरण कर एवं दोपहर 12 बजे से अग्रवाल धर्मशाला से नम्बर 1 पर गरीब बच्चओं को भोजन कराया जायेगा। यह कार्यक्रम श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान में भारत विकास परिवार की वरूण शाखा के सौजन्य से होगा। तुलसी वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल, महामंत्री मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कार्यक्रम सलाहकार नरेश बंसल, अनुराग गोयल, नमन बंसल टन्डल, सुगम गोयल, वरदान बंसल, अभिषेक मीत्त्ल, संध्या अग्रवाल, रेनू बंसल, श्वेता झिंदल, सीमा मीत्तल, वीरेन्द्र बंसल, राकेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कलई इत्यादि थे।