Monday, April 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सदर तहसील में धारा 34/35 के मुकदमे साक्ष्य के आभाव में ज्यादा मात्रा में खारिज होने के सम्बंध में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जांच कराने के निर्देश दिये। उन्हें यह अवगत कराया गया कि मूल बैनामा प्राप्त न होने के कारण पत्रावली खारिज कर दी जा रही है, इस सम्बंध में तहसीलदार सदर को निर्देश दिया की बैनामे की प्रति का सत्यापन रजिस्ट्री कार्यालय से करा लिया जाये साथ ही मिसाल बन्द रजिस्टर को रेवेन्यू मैन्युअल के अनुसार बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उक्त कमियां दूर की जाये भविष्य में दोबारा निरीक्षण किया जायेगा। ऐसी कमी नहीं मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अन्य रजिस्टर में पेशानी नहीं पाई गई। सभी रजिस्टर में पेशानी लगाने के निर्देश दिए गए।