Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » विषाक्त सेवन से युवक अचेत

विषाक्त सेवन से युवक अचेत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर के पीपल नगर में एक युवक विषाक्त सेवन से अचेत हो गया। अचेत को जिला अस्पताल लाया गया है।
पीपल नगर निवासी राहुल पुत्र रामवीर ने सोमवार को परिजनों से कलह के बाद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया। अचेत को परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसका उपचार जारी है।