कानपुर, जन सामना ब्यूरो। शहर के होटल व्यवसाई यदि 1, 3, 5 स्टार होटल बनवाते है तो उनका नक्शा 24 घण्टे में पास हो जायेगा, यदि इस कार्य हेतु जमीन चाहते हैं तो जमीन भी उपलब्ध कराई जायेगी यदि भूमि है उसका कन्वर्जन चाहते है तो वह भी करा दिया जायेगा। होटल के उपकरण क्रय करने पर वैट में 30 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। यदि किसी होटल बनवाने का नक्शा 90 दिन में स्वीकृत होकर नहीं मिलता है तो वह फिर भी होटल बनवा सकता है। उत्तर प्रदेश में देवरिया से लेकर आगरा तक का क्षेत्र पर्यटन के लिए पोटेंशियल है। उक्त अभिवक्यक्ति मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने होटल गगन प्लाजा में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये। मण्डलायुक्त ने इस अवसर पर कहा कि पर्यटन पूरे विश्व में आय का श्रोत बन चुका है और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है। कुछ स्थान प्राकृतिक रूप से और कुछ स्थान मनुष्यों द्वारा निर्मित पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित हुए हैं। आज कुछ राज्यो की आय का मुख्य श्रोत पर्यटक ही है। पर्यटक के विकशित होने पर वहां व्यापार भी बढ़ता है ।
मण्डलायुक्त ने आगे कहा कि लोगों ने ऐसे प्राकृतिक स्थलों को खोज निकाला है जहां पर पहले उसे कोई जानता नहीं था और आज वहां पर 50 लाख से अधिक लोग पहुचते हैं। उन्होंने मानव निर्मित स्थल में फूल बाग के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आज वहां जो पार्क विकसित हुआ है ऐसा पहले नहीं था। उन्होंने कहा बात कम काम ज्यादा सिद्धान्त को अपनाना चाहिए और जहां नियत है वही बरक्कत है, विकास के लिए हमारा दिल खुला हुआ है काम करने वाला भी दिखना चाहिये उन्होंने जनता का आवाहन करते हुए कहा कि आप पार्क विकसित करें हम आपको धन राशि देंगे। उन्होंने सिंगापुर का उदाहरण देते हुए कहा कि आज से 50 वर्ष पहले वहां क्या था और आज पर्यटक के रूप में विश्व में जाना जाता है। हमें कानपुर को भी ऐसा ही बनाना है और यदि यहां के सभी लोग यह निश्चय कर लें तो 10 सालों में कानपुर भी पर्यटक स्थल बन जायेगा।