Saturday, May 11, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया

एक ओर पूरे जनपद में पेड-पौधे लगाये जा रहे, वहीं राजा का ताल चौकी के महज 20 कदम की दूरी पर शीशम के पेड़ का हो रहा कटान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित राजा का ताल चैकी के समीप महज 20 कदम की दूरी पर हरे-भरे शीशम के पेड़ो का कटान हो रहा है।
आपको बता दे जहाँ एक तरफ जिला अधिकारी नेहा शर्मा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा लगा रही हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक वहीं दूसरी तरफ राजा का ताल चैकी के पीछे नागऊ मार्ग पर 20 कदम की दूरी हरे-भेर शीशम के हरे वृक्ष आला अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे। शीशम के हरे वृक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में लगाये जा रहे है। जिससे जनपद को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। वहीं वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से शीशम के हरे हरे वृक्ष काटे जा रहे है।
पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं
टूंडला। रविवार को प्राथमिक विद्यालय रूधऊ मुस्तकिल में पौधरोपण किया गया। प्रधान पति साबिर अली ने कहा कि पर्यावरण के बिना जीवन संभव नहीं है। वृक्ष हमें आॅक्सीजन प्रदान करते हैं। फल और छांव देने के साथ ही तमाम प्रकार की जड़ी बूटियां हमें पेड़ों से ही प्राप्त होती हैं। ग्रामीणों ने पेड़ बचाने और पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सुभाष, शंकरलाल, प्रमोद, हरी सिंह, रामशंकर आदि मौजूद रहे।