Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा सरैया स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान द्वारा स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरित की गई। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
सरैया ग्राम प्रधान श्याम सिंह चैहान कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों को ड्रेस वितरित की ग्राम प्रधान ने कहा की बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारें काफी सजग है। प्रदेश सरकार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तरह-तरह की योजनाएं संचालित की हैं। बच्चों को निःशुल्क किताबें, निःशुल्क ड्रेस, निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रही है, ताकि हमारे हिंदुस्तान के बच्चे अशिक्षित ना रहे और पढ़ लिख कर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने भारत देश का नाम रोशन कर सकें। स्कूली ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। ड्रेस वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, प्रमुख समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।