Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धडल्ले से चल रहे झोलाछाप चिकित्सालय 

धडल्ले से चल रहे झोलाछाप चिकित्सालय 

छापेमारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ 
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव व शहरों में झोलाछाप चिकित्सकों का धंधा काफी जोरो से फल फूल रहा हैं इन चिकित्सकों ने अपने क्लीनिकों को चिकित्सालय का रूप दे दिया हैं जिसमें मरीजों को भर्ती कर विभिन्न दवाओं को ड्रिप के माध्यम से चढाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे हैं एमओआईसी प्रदीप रावत द्वारा करीब दस दिन पूर्व कस्बा में छापे मारे गये थे। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गईं इससे इन चिकित्सकों के हौसले और बुलंद है। बता दें कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत ने 5 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कस्बा में झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की थी। जिससे इन चिकित्सकों में खलबली मच गई थी। कुछ चिकित्सक अपनी दुकानो को छोडकर भाग गये थे। तो कुछ ने अपने शटर गिरा दिए थे। इस दौरान करीब तीन झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी कर अनाधिकृत दवाओं को नमूना के लिए लिया था। तथा नोटिस देते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मगर आज तक इन चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं जिससे यह चिकित्सक बुलंद हौसलों के साथ क्लीनिक की जगह चिकित्सालय चलाते हुए लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे है। इस मामले में सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत से फोन से बात करने की कोशिश तो उन्होंने फोन रिसीव करने की जेहमत नहीं उठाई।