Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 25 छात्राओं को दिये ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र

25 छात्राओं को दिये ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र

छात्राओं को प्रशस्त्री प्रत्र देते जेल अधीक्षक मो. अकरम खान साथ में कोमल फाउण्डेशन अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कोमल फाउण्डेंशन द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 25 बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने कहा कि आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से बढ़कर कार्य कर रही है और अपने देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित व प्रशिक्षिक कर समाज में आगे बढने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जिन बेटियों ने ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने घर पर रहकर रोजगार कर सकती है। अध्यक्ष अश्वनी राजौरिया ने कहा कि ब्यूटीशियन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी अधिक रहते है। वहीं मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 25 छात्राओं को ब्यूटीशियन के प्रमाण पत्र बांटे गये। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षिका अंजली सिंह, मिश्र प्रकाश, शशी यादव, किरन राठौर, ज्योति, अंकित कुमार, आरती आदि मौजूद रहे।