प्रशासनिक व्यवस्थायें दुरूस्त कराने की मांग
फिरोजाबाद। श्री दुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान उत्तर भारत की प्रसिद्ध मां दुर्गा की शोभायात्रा दिनांक 10 अक्टूबर दिन सोमवार को रात्रि आठ बजे से मंदिर श्री राधा कृष्ण से प्रारभ होकर बाजार, सिनेमा चैराहा, बर्फखाना, जलेसर रोड होंती हुयी बाईपास रोड स्थित गोपाल आश्रम पर संपन्न होगी।
बैठक में श्री दुर्गा जयंती महोत्सव के पदाधिकरियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष मां भवानी की शोभायात्रा भव्य एवं आकर्षण होगी। शोभायात्रा में मां दुर्गा के डोले को भव्यता एवं आकर्षण बनाने हेतु दिल्ली एवं कानपुर के कलाकार आयेंगे। शोभायात्रा के विषय आकर्षण सुन्दर-सुन्दर झांकिया, बाजार की सुंदर सजावट, काली की अदभुत कला, बैंडबाजों की मधुर ध्वनि आकर्षण का केन्द्र होगी। समिति के सर्व राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, राजकुूमार मित्तल, सुनील टंडन, अनिल अग्रवाल, अन्नू, अनिल जैन, चन्द्र लाल मित्तल ईकरी, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, अनुराग गोयल, मनोज मित्तल ईकरी, विनीत मित्तल बिन्नी, उमेश अग्रवाल, नमन बंसल टंडन, मनीष मित्तल, अनुराग मित्तल, कुनाल मित्तल, शिवम अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल इत्यादि ने नगर की जनता से मां दुर्गा की शोभायात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ एवं पुष्प वर्षा एवं आरती उतारकर धर्म लाभ उठाने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन से शोभायात्रा में भारी मात्रा में आने वाली महिला श्रद्धालु की सुरक्षा व्यवस्था, नगर आयुक्त से सफाई व्यवस्था, रंगोली चूना छिडकवाना, व वि़त अधिकारियों से शोभायात्रा मार्ग पर झूलते हुए तारों को सही कराने की अपील की है। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो। झांकी, काली, अखाडे व बैंडबाजे वाले समिति के कार्यक्रम फ्रेंडस ग्लास आगरा गेट पर रात्रि को कर सकते है।