Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि अब 30 नवम्बर तक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि अब 30 नवम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01-01-2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 31-10-2018 को बढ़ाकर दिनांक 30-11-2018 तक कर दी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा दी गयी यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने देते हुए बताया कि उक्त बढ़ी हुई दावे आपत्तियों की तिथियों के अन्तर्गत ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोशियन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों के सत्यापन हेतु एक और तिथि दिनांक 27-11-2018 निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसी बढ़ी अवधि के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबिल एजेन्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त रूप से एक और विशेष अभियान तिथि दिनांक 18-11-2018 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि सम्प्रति चल रहे अर्हता दिनांक 01-01-2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 04-01-2018 के स्थान पर अब दिनांक 15 जनवरी 2018 को किया जाएगा।